हाथरस गैंगरेप पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए सफाई कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार

punjabkesari.in Friday, Oct 02, 2020 - 10:49 AM (IST)

आगराः उत्तर प्रदेश के हाथरस में किशोरी के साथ हुए दरिंदगी व मौत को लेकर देशभर में क्रोध उबाल पर है। लोग जस्टिस फॉर गुड़िया के नारे दे रहें हैं। इसके साथ ही पीड़िता को न्याय मिले इसके लिए भी देशव्यापी मुहिम चल रही है। वहीं 2 अक्टूबर से लगभग 8 दिन के लिए सफाई कर्मियों ने कार्य का बहिष्कार कर दिया है। हाथरस की घटना को लेकर वाल्मीकि समाज में काफी रोष है।

बता दें कि गुरुवार को ही कई सफाई कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया है। नगर निगम के सभी सफाई कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर चले गए और करीब 100 वॉर्ड में सफाई कार्य ठप रहा। इसके साथ ही सफाई कर्मचारियों ने ताजगंज, लोहामंडी, छत्ता और हरीपर्वत जोन कार्यालयों में प्रदर्शन किया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Related News

static