BJP और उसके सहयोगी दलों में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय, निषाद पार्टी से 13 उम्मीदवार लड़ सकते हैं चुनाव
punjabkesari.in Thursday, Jan 13, 2022 - 02:36 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से योगी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए बीजेपी अथक प्रयास कर रही है। इसे लेकर दिल्ली में हाई कमेटी की बैठक की। इस दौरान सहयोगियों के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है। सूत्रों की मानें तो अपना दल को 10-14 सीटें, संजय निषाद को 13 से 17 सीटें को लेकर सहमति बन गई है। वहीं पिछली बार अपना दल को 11 सीट मिली थी परंतु इस बार 2-3 सीटें ज्यादा दी जाने की उम्मीद है। तो वहीं इस बार 17 सीटें संजय निषाद को मिल सकती है।
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में बीजेपी मुख्यालय में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है। इससे पहले मंगलवार को कोर कमेटी की पहली बैठक हुई थी, जो 10 घंटे तक चली। बताया जा रहा है कि बैठक में मौजूद नेताओं ने 172 सीटों के लिए उम्मीदवारों को भी अंतिम रूप दिया, जहां यूपी चुनाव के पहले तीन चरणों में मतदान होगा। बैठक में मौजूद नेताओं ने 172 सीटों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट को भी अंतिम रूप दिया, जहां यूपी चुनाव के पहले तीन चरणों में मतदान होगा। इन नामों पर गुरुवार को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में चर्चा की जाएगी, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे।