कालिंदी एक्सप्रेस में धमाके के बाद अलर्ट मोड पर सुरक्षा एजेंसियां

punjabkesari.in Thursday, Feb 21, 2019 - 05:24 PM (IST)

कानपुरः उत्तर प्रदेश के कानपुर में बुधवार देर शाम कालिंदी एक्सप्रेस में हुए धमाके को लेकर चौकन्नी सुरक्षा एजेंसियां हर पहलू की बारीकी से पड़ताल कर रही हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि 14723 कालिंदी एक्सप्रेस निर्धारित समय पर कानपुर से रवाना हुई थी। ट्रेन कानपुर से महज 40 किलोमीटर दूर बर्राजपुर स्टेशन पहुंचीं थी कि जनरल बोगी के शौचालय में जोरदार धमाका हुआ और टॉयलेट तथा उसके नीचे लगे बैट्री बाक्स के परखच्चे उड़ गए। विस्फोट वाले स्थान पर एक अधजला कागज मिला है, जिस पर टूटी फूटी हिंदी में खुद को जैश-ए-मोहम्मद का एजेंट बताया गया है।

पुलिस ने जले हुए अवशेषों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है। पुलिस के साथ एटीएस भी जांच में लगा हुआ है। घटनास्थल से पुलिस को एक डायरी भी मिली है, जिसमें लिखे तथ्यों की जांच की जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static