विस आत्मदाह मामलाः पीड़िता के घर पहुंचे DM-SP, ड्यूटी को लेकर लापरवाह 4 पुलिसकर्मी निलंबित

punjabkesari.in Saturday, Jul 18, 2020 - 12:32 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा के सामने आत्मदाह का प्रयास करने वाली पीड़ित महिलाओं के गांव देर रात जिलाधिकारी व एसपी पहुंचे और मामले की जानकारी ली। इसके साथ ही दारोगा-थानाध्यक्ष, 1 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच एसपी को सौंपी गई है।

बता दें कि दोनों महिलाएं अमेठी की रहने वाली हैं और दोनों ही जमीन सम्बंधित केस को लेकर परेशान थीं। वह सुनवाई के लिए रोज भटक रही थीं और सुनवाई न होने पर काफी परेशान चल रही थीं। लिहाजा उन्होंने विधानसभा लोकभवन के गेट नंबर-3 के पास आत्मदाह का प्रयास किया। दोनों महिलाओं में से एक की आग में झुलसने से हालत गंभीर बनी हुई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static