कड़ाके की ठंडः UP के स्कूलों में 8 जनवरी तक बढ़ी छुट्टियां

punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2020 - 06:04 PM (IST)

वाराणसीः कड़ाके की ठंड से जनजीवन बेहाल हो गया है। राहत के दिन दूर नजर आ रही है। खासतौर से पूर्वांचल के हिस्सों में मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आने वाली दो दिनों में बारिश के साथ-साथ ठंड भी बढ़ने की पूरी संभावना है। ठंड को देखते हुए वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़ में फिर से छुट्टी कर दी गई है। वाराणसी व चंदौली में स्कूल 9 जनवरी को खुलेंगे। वहीं जौनपुर, प्रतापगढ़, व प्रयागराज में 8 को स्कूल खुलेंगे।

बता दें कि इस दौरान स्कूलों में प्री बोर्ड व प्रायोगिक परिक्षाएं जारी रहेंगी। यह आदेश UP बोर्ड, संस्कृत बोर्ड, मदरसा CBSC, ICSE, द्वारा संचालित विद्यालयों, कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय व सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर लागू होगा। बोर्ड की सभी प्रयोगात्मक परिक्षाएं जारी रहेंगी साथ ही शिक्षकों पर यह छुट्टी लागू नहीं होगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static