Shahjahanpur Accident: दो कारों की टक्कर में एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत, 9 घायल
punjabkesari.in Monday, May 01, 2023 - 11:54 AM (IST)

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां 2 कारों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। इसके साथ ही मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढ़ें...
- अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर बोला हमला, कहा- 'गोरखपुर में बरसात के दिनों में सड़क पर गाड़ी नहीं नाव चलती'
- Prayagraj: अतीक अहमद के बेटे अली से जेल में मिलने पर बैन, इस वजह से नैनी सेंट्रल जेल प्रशासन ने लिया यह फैसला
हादसे में तीन लोगों की गई जान
इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक एस. आनंद ने सोमवार को बताया कि जिले के खुटार थाने की पीलीभीत जिले से लगी सीमा पर रविवार देर रात 2 कारों की आपस में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में भगवानदास (65), धर्मेंद्र (45) और लक्ष्य (3) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में 9 अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
ये भी पढ़ें...
- अफजाल अंसारी को फैसला सुनाते वक्त जज बोले- अगर बड़े भाई ने अपना फर्ज निभाया होता तो छोटा न बनता माफिया
- UP Weather Update : यूपी में बदला मौसम का मिजाज, आज कई जिलों में होगी बारिश...4 मई तक सिलसिला जारी
लखीमपुर खीरी जिले के रहने वाले थे मृतक
आनंद ने बताया कि लखीमपुर खीरी जिले के पलिया निवासी भगवान दास अपने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ अपने किसी रिश्तेदार के यहां पीलीभीत स्थित माधोटांडा गए थे। रविवार रात जब वह लौट रहे थे तभी यह हादसा हो गया।