Shahjahanpur News: अज्ञात हमलावरों ने सरेआम युवक के सिर में मारी गोली, अमृतसर से दादा के चालीसवें में शामिल होने आया था शख्स
punjabkesari.in Tuesday, Aug 15, 2023 - 12:03 PM (IST)
(नंद लाल)Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार रात अमृतसर से अपने बाबा के चालीसवें में शामिल होने आए युवक को अज्ञात हमलावरों ने सिर में गोली मार दी। सिर में गोली लगने ने युवक वही पर गिर गया और हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया।
अज्ञात हमलावरों ने युवक के सिर में मारी गोली
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बाबूजई में शोएब (28) को अज्ञात हमलावरों ने सिर में गोली मार दी। सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायल युवक को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने शोएब की हालत गंभीर होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए बरेली रेफर कर दिया।
अज्ञात हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए 4 टीमों का किया गया गठन
वहीं इस मामले की जांच कर रहे पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीना ने बताया कि शोएब के परिजनों से घटना के सम्बन्ध में जानकारी ली जा रही है। हमलावरों की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तारी के लिए 4 टीमों का गठन किया गया है, जिन्हें आवश्यक दिशा निर्देश देकर शीघ्र आरोपीगण की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया । मौके पर शान्ति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।