शराबी पिता की शर्मनाक करतूत: मामूली विवाद पर बेटे की गला दबाकर की हत्या
punjabkesari.in Thursday, Jul 29, 2021 - 05:58 PM (IST)

कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कोशांबी जनपद से दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, कोखराज थाना क्षेत्र में एक पिता ने बृहस्पतिवार को अपने बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक कौशांबी समर बहादुर सिंह ने बताया की थाना क्षेत्र के कसिया गांव निवासी शंभू शराब का आदी है। बृहस्पतिवार दोपहर उसने मामूली विवाद के बाद अपने बेटे पंचू (14) की गला दबाकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है।