दारोगा ने खाकी वर्दी को किया शर्मसार: आधी रात घर में घुस फाड़े युवती के कपड़े, गांव वालों ने नंगा करके पीटा
punjabkesari.in Monday, Sep 18, 2023 - 11:47 AM (IST)

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक दारोगा की शर्मनाक करतूत सामने आई है। जहां आधी रात को दारोगा एक युवती के घर में घुस गया। दारोगा ने युवती से अभद्रता की और उसके कपड़े तक फाड़ दिए। युवती के शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दारोगा को आपत्तिजनक हालत में पड़ा। इसके बाद खंबे से बांधकर जमकर पीटा। इस घटना का एक विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
थाना बरहन क्षेत्रांतर्गत एक उपनिरीक्षक को युवती के साथ पकड़े जाने के प्रकरण में उ0नि0 को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है एवं पीड़िता की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर, आरोपी उ0नि0 को जेल भेजा जा रहा है। उक्त संबंध में @DCPWestAgra की बाइट। https://t.co/UW2EA5PxfP pic.twitter.com/pkYWFcxoPn
— POLICE COMMISSIONERATE AGRA (@agrapolice) September 18, 2023
नशे की हालत में युवती के घर घुसकर की अभद्रता
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के थाना बरहन क्षेत्र के गांव तिहैया का है। जहां के थाने में तैनात दरोगा संदीप कुमार रविवार रात को लगभग 11 बजे करीब नशे की हालत में गांव की ही एक युवती के घर में घुस गया। वह युवती के साथ छेड़छाड़ करने लगे। वहीं, जब युवती ने चिल्लाना शुरू किया तो दारोगा ने उसके कपड़े फाड़ दिए। इतने में ही युवती की चिल्लाने की अवाज सुनकर उसके परिजन जाग गए। मौके पर पहुंचे परिजनों ने दारोगा को पकड़कर कमरे में बंद कर लिया। इसके बाद लोगों ने दारोगा को खंभे से बांधकर जमकर पीटा। इसी दौरान किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
ये भी पढ़ें....
- Siddharthnagar News: तालाब में नहाने के दौरान 3 बच्चों की डूबने से मौत, पूरे गांव में छाया मातम
- रोडवेज बस ने बाइक सवार पिता और 2 बेटों को रौंदा, भीषण सड़क हादसे में तीनों की दर्दनाक मौत
आरोपी दारोगा निलंबित
वहीं, वीडियो वायरल होने पर मामला पुलिस के संज्ञान में आया। फिर पुलिस अधिकारियों ने मामले में तत्परता दिखाते हुए तुरंत मौके पर पहुंच कर दरोगा को ग्रामीणों की कब्जे से छुड़ाया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कमिश्नर ने दरोगा को तुरंत निलंबित कर दिया। इस घटना की जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह बताया कि दारोगा को निलंबित करने कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।