शामली फैमिली मर्डर केसः मुख्य आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में अदालत ने भेजा जेल

punjabkesari.in Thursday, Jan 02, 2020 - 10:57 AM (IST)

शामलीः शामली में हुए फैमिली मर्डर केस में भजन गायक अजय पाठक सहित परिवार के चार सदस्यों की निर्मम हत्या करने के आरोपी हिमांशु को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में कैराना स्थित मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया। जहां अदालत से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

अधिवक्ताओं में दिखा गुस्सा
बता दें कि बुधवार शाम करीब 5 बजे आदर्श मंडी थाना पुलिस ने हत्यारोपी को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया। जब आरोपी कोर्ट से बाहर पुलिस के वाहन से उतरा तो वहां मौजूद अधिवक्ताओं में गुस्सा फूट पड़ा। अधिवक्ताओं ने कहा कि तेरे पाप कभी नहीं भर सकते देवता समान भजन गायक व उसके बच्चों की हत्या कर दी, तू जिसके घर का खा रहा था, उसी की हत्या कर दी, तुझे तो फांसी मिलनी चाहिए। 

दिवंगत आत्माओं को दी गई श्रद्धांजलि
पाठक परिवार के चार सदस्यों की हत्या से शोक में कैराना बार एसोसिएशन के अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत रहे। दोपहर में बार भवन में आयोजित शोक सभा में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static