अपहरण के बाद दो बच्चों की हत्या से इलाके में मचा हड़कंप, तांत्रिक क्रिया के चलते हत्या की आशंका

punjabkesari.in Wednesday, Aug 30, 2023 - 01:19 PM (IST)

(पंकज मलिक) Shamli News: उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में दो बच्चों की अपहरण के बाद हत्या करने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां पर पहले दो बच्चों का अपहरण किया गया और फिर उसके बाद उनकी हत्या कर शवों को गांव के ही पास भट्टे पर डाल दिया गया। तांत्रिक विद्या के चलते बच्चों की हत्या की आशंका जताई जा रही है। वहीं दो बच्चों की अपहरण के बाद हुई हत्या से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच पड़ताल में जुट गई है।

PunjabKesari

दो बच्चों की हत्या से इलाके में मचा हड़कंप
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला जनपद शामली के थाना भवन थाना क्षेत्र के गांव हींड का है। जहां के रहने वाले प्रथम क्लास के दो छात्र सोमवार की शाम लगभग 5 बजे गांव में स्थित एमजी पब्लिक स्कूल के पास खेल रहे थे। जहां से दोनों संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे। जिसके बाद देर रात तक बच्चे घर नहीं लौटे तो परिजनों ने बच्चों की खोजबीन थी लेकिन बच्चों की कोई जानकारी नहीं मिल पाई थी। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने पूरे मामले मे मुकदमा दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी थी।

PunjabKesari

तांत्रिक क्रिया के चलते हत्या होने की आशंका जता रहे लोग
आपको बता दे कि पुलिस अपनी छानबीन में लगी हुई थी कि अचानक सुबह सूचना मिलती है के गांव के ही पास बने भट्टे के खुदान में बच्चों के शव पड़े हुए हैं, जिसके बाद आनन फानन में सूचना पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर देखा तो बच्चों के शव गड्ढे में भरे हुए पानी में पड़े हुए हैं ।जिसके बाद दोनों बच्चों के शब्दों को बाहर निकल गया और उनका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की बात कह रही है। दोनों बच्चों की अपहरण के बाद हुई हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और चारों तरफ सिर्फ बच्चों की हत्या का ही जिक्र हो रहा है। बच्चों के परिजनों का कहना है कि उनकी ना तो किसी से दुश्मनी है और ना ही दोनों बच्चे आपस में दोस्त हैं। वहीं पूरे मामले को तांत्रिक क्रिया के चलते हत्या होने की आशंका लोग जता रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static