''मेरी रील शेयर करो और ले जाओ फ्री में सोने की कील...'' ऑफर सुनते ही ज्वेलरी शॉप पर उमड़ी भीड़

punjabkesari.in Monday, Mar 03, 2025 - 12:30 PM (IST)

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक ज्वेलरी शॉप के मालिक ने अपनी दुकान के प्रचार के लिए अनोखा तरीका अपनाया। दरअसल, उसने अपनी दुकान का प्रमोशन करने के लिए ऐलान किया है कि जो मेरी दुकान की रील बनाकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर करेगा और फॉलो करेगा। उसे मैं फ्री में सोने के कील दूंगा।''

'वीडियो शेयर कर ले सोने की कील'
यह पूरा मामला कानपुर के बर्रा इलाके का है। यहां पर एक अमित निगम की चित्रांश ज्वैलर्स के नाम से ज्वेलरी शॉप है। उन्होंने अपनी दुकान की प्रमोशन के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया है। उन्होंने ऐलान किया कि जो मेरी दुकान की रील बनाकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर करेगा और मुझे फॉलो करेगा, मैं उसे फ्री में सोने की एक कील दूंगा। सभी लोग मुझे शेयर की गई रील दिखाकर मुझसे फ्री में एक कील ले सकता है।

दुकान पर लग गई भीड़ 
दुकान मालिक की ये बात सुनकर इलाके के लोग उनके पास आने लग गए। महिलाओं में दुकान पहुंचने की होड़ लग गई। अपने बेटों और बेटियों के साथ महिलाएं पहुंचीं और मोबाइल से दुकान की रील बनाई। सभी ने दुकान की रील बनाई और शेयर करने लग गई। महलिओं के साथ-साथ कई युवक भी दुकान पर पहुंच गए और कई बुजुर्ग महिलाएं अपने नाती पोतों के साथ दुकान पर पहुंचीं। दुकान के बाहर मेले जैसा नजारा हो गया। भीड़ नजर आने लगी। हर आदमी दुकान की रील बनाकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर करने लगा और अकाउंट दुकान में दिखाकर सोने की कील लेने लगा। जिन महिलाओं को सोने की कील मिल गई, वे बेहद खुश नजर आईं। सबको सोने की कील दिखाती रहीं। वहीं, दुकान मालिक का कहना है कि दुकान के प्रचार के लिए सब लोग कई तरह के तरीके अपनाते है और काफी पैसे खर्च करते है। लेकिन मैं प्रमोशन के लिए आम जनता को फायदा देना चाहता था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static