गाजियाबाद कोर्ट में वकील मर्डर कांड पर शिवपाल ने उठाया सवाल, कहा- निर्मम हत्या प्रदेश में कानून व्यवस्था की असल तस्वीर बयां कर रही है
punjabkesari.in Wednesday, Aug 30, 2023 - 06:06 PM (IST)

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में तहसील परिसर में अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या की घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि गाजियाबाद में चैंबर में घुसकर एक अधिवक्ता की हुई निर्मम हत्या प्रदेश में कानून व्यवस्था की असल तस्वीर बयां कर रही है। उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करे और निष्पक्ष न्यायिक व्यवस्था के लिए अपरिहार्य है कि अधिवक्ताओं के खिलाफ हिंसात्मक कार्रवाई और सरकारी उत्पीड़न पर रोक लगे। अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करे।
जानें क्या है पूरा मामला?
बता दें कि गाजियाबाद के तहसील परिसर में ये वारदात उस वक्त हुई है, जब वो मृतक अधिवक्ता मोनू चौधरी चैंबर नंबर-95 के अंदर खाना खा रहे थे। हमलावर कौन थे, कितने थे, ये अभी पता नहीं चल पाया है। फिलहाल तमाम वकील इकट्ठा हैं और पुलिस मौके पर है। मोनू चौधरी का शव उन्हीं की कुर्सी पर लहूलुहान हालत में मिला है। वे तहसील बार एसोसिएशन का चुनाव भी लड़ चुके थे।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, सिहानी गेट थाना क्षेत्र की सदर तहसील के चैंबर नंबर-95 में ये वारदात बुधवार दोपहर करीब 2 बजे के आसपास हुई है। कहा जा रहा है कि हमलावर पैदल आए थे और वारदात करके फरार हो गए। आज पूरे प्रदेश में वकीलों के आंदोलन को देखते हुए सभी कचहरी और तहसील पर पुलिस फोर्स तैनात थी। इसके बावजूद हमलावर हत्या करके फरार हो गए। इससे पुलिस सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें....
- 'जहरीला भाषण देने वालों को पागलखाने भेज देना चाहिए' स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान की मंत्री संजय निषाद ने की निंदा
हत्या की सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल तहसील परिसर में पहुंचकर अपनी जांच में जुटा है पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया दो हमलावर आए थे जिन्होंने घटना को अंजाम दिया है पुलिस उनकी तलाश कर रही है जल्दी उन्हें पकड़ कर हत्या को खुलासा किया जाएगा