राम मंदिर मुद्दे को लेकर शिवपाल सिंह ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये बड़ा बयान

punjabkesari.in Monday, Nov 19, 2018 - 01:57 PM (IST)

लखनऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल सिंह ने राम मंदिर मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर विवादित जगह पर नहीं बनना चाहिए। हम मंदिर विरोधी नहीं हैं लेकिन विवादित जगह के स्थान पर मंदिर कहीं और आम सहमति से बने।

भाजपा पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि राम मंदिर भाजपा का केवल एक चुनावी मुद्दा है, वह इस मामले को सुलझाना ही नहीं चाहती। उन्होंने प्रदेश वासियों से इस मामले को लेकर शांति बनाए रखने की अपील की है।

बता दें कि शिवपाल सैफई में नेता जी के जन्मदिन की तैयारियों का जायजा लेने आए थे। उन्होंने कहां कि नेता जी के जन्मदिन पर उन्हें आमंत्रित किया है और सैफई में नेता जी के जन्मदिन पर विशाल दंगल का आयोजन किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static