ज्वेलर्स की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की 3 गाड़ियां
punjabkesari.in Thursday, Jun 11, 2020 - 10:26 PM (IST)

मथुराः कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश मथुरा के थाना कोतवाली के हृदय स्थल कहे जाने वाले होली गेट के समीप गहना ज्वेलर्स की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने से बाजार में अफरा-तफरी मच गई। वहीं तत्काल मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। किसी भी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है।
दरअसल मथुरा के हृदय स्थल होली गेट पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक ज्वेलर्स की दुकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई जब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची आग अपना रौद्र रूप ले चुकी थी और दमकल की 3 गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। वहीं बताया जा रहा है कि दुकान के अंदर 3 लोग मौजूद थे मगर जैसे ही आग लगी वह लोग भाग कर बाहर आ गए नहीं तो बहुत बड़ी घटना हो सकती थी।
वहीं मौके पर पहुंचे सिटी आलोक दुबे ने बताया की होली गेट पर गहना ज्वेलर्स में बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। मगर कोई जनहानि नहीं हुई है। अब देखना होगा की आग बुझने के बाद गहना ज्वैलर्स में कितना नुकसान हुआ है।