‘संभल हिंसा में मरने वाले को शहीद कहें या...’, युवक ने पाकिस्तान के मौलाना से वीडियो कॉल पर पूछा ऐसा सवाल, मचा बवाल

punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2025 - 10:35 PM (IST)

Sambhal News, (दानिश अंसारी): उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद सर्वे के दौरान 24 नवंबर को भड़की हिंसा में मरने वालों को शहीद कहे जाने के मामले में जांच शुरू हो गई है। दरअसल, पाकिस्तान के एक मौलाना मोहम्मद अली मिर्जा से वीडियो कॉल पर एक युवक मोहम्मद अकील की बातचीत करने का वीडियो वायरल होने से पुलिस और खुफिया विभाग चौकन्नी हो गई हैं। संभल के बताए जा रहे युवक ने पाकिस्तानी मौलाना से पूछा है कि जिन लोगों की जान हिंसा में गई है। उनको शहीद कहा जाएगा या नहीं। वीडियो में मौलाना का जवाब है कि शहीद कह सकते हैं।
PunjabKesari
युवक ने हिंसा का सारा दोष हिंदुओं एवं पुलिस के सिर मड़ा
बता दें कि संभल में जनजीवन पटरी पर आ रहा है मगर संभल के एक युवक ने माहौल खराब करने की कोशिश की। युवक ने पाकिस्तानी स्कालर से संभल हिंसा में मारे गए लोगों के नामकरण की राय ली है। वहीं पुलिस एवं हिंदुओं को हिंसा का दोषी करार दिया। एक टीवी चैनल पर ली गई राय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। वायरल वीडियो पाकिस्तान के किसी टीवी चैनल बेबसाइट का है। जिसमें संभल का मौहम्मद आकिल नाम का युवक संभल हिंसा में मारे गए लोगों को शहीद कहने की राय लेता दिख रहा है। यही नहीं आरोपी ने हिंसा का सारा दोष हिंदुओं एवं पुलिस के सिर मड़ा है। आरोपी को न देश के कानून पर भरोसा है और न ही कोर्ट के आदेश पर हुए जामामस्जिद के सर्वे पर उसका कोई गौर है। इस दौरान जामा मस्जिद छीनने जैसी गैरकानूनी बातें करता आऱोपी दिख रहा है। युवक का वीडियो वायरल हुआ जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
PunjabKesari
संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि वीडियो के आधार पर युवक की पहचान करने के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है। उन्होंने कहा कि युवक पत्थरबाजी में शामिल हो सकता है। युवक को हिरासत में लेने के बाद पूछताछ की जाएगी और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static