बृजेश कुमार प्रजापति को टिकट देने से भड़के सपाई, काला झंडा दिखाकर मुर्दाबाद के लगाए नारे

punjabkesari.in Wednesday, Jan 26, 2022 - 01:29 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव से पहले नेता दलबदल कर पाला बदल रहे है। इसी क्रम में  हाल ही में भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले तिंदवारी के निवर्तमान विधायक बृजेश कुमार प्रजापति को समाजवादी पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया था। बृजेश कुमार प्रजापति के प्रत्याशी घोषित होते ही बुंदेलखंड सहित विधानसभा के सपाइयों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। आज बुधवार को लखनऊ से चलकर फतेहपुर होते हुए जनपद बांदा की तिंदवारी विधानसभा क्षेत्र के चिल्ला पहुंचने के पहले सपा के विधानसभा उम्मीदवार बनने के बाद पहली बार आने पर चिल्ला पुल के ऊपर हजारों की संख्या में गुस्साए सपा के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने बृजेश कुमार प्रजापति को काले झंडे दिखाते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सपा सुप्रीमो से टिकट परिवर्तन करने की मांग की है।

PunjabKesari

बता दें कि ब्रजेश कुमार प्रजापति ने विधायक रहते हुए भरी मंच से मुस्लिम समुदाय के लोगों को भारत देश छोड़कर पाकिस्तान जाने जैसे कई विवादास्पद बयान दे चुके हैं। वही स्थनीय जनता उनके द्वारा क्षेत्र में विकास कार्य न करने व एक ही जाति के लोगो को बढ़ावा देने के भी आरोप लगा रही हैं। इसके अलावा उनके ऊपर अधिकारियों पर दबाव बना कर गलत काम करने के भी आरोप लग चुके हैं। वही गलत काम न करने वाले अधिकारियों के साथ मारपीट के का भी अरोपी हैं। प्रजापति।वही जब इस विषय पर समाजवादी पार्टी के तिंदवारी विधानसभा अध्यक्ष अमर सिंह यादव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हम विधायक जी के साथ में फतेहपुर जनपद के ललौली से साथ में आ रहे हैं ऐसा कोई भी मामला कहीं पर नहीं हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static