Shravasti Crime: नहर कुंड से नाबालिग किशोरी का शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी
punjabkesari.in Friday, Apr 21, 2023 - 11:09 PM (IST)

श्रावस्ती: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में श्रावस्ती (Shravasti) जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। मल्हीपुर थाना क्षेत्र में एक गांव के पास नहर कुंड (Nahar Kund) में शुक्रवार को करीब 16 वर्षीय एक नाबालिग किशोरी (Minor girl) का शव (Dead Body) बरामद हुआ। पुलिस (Police) ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें- पुलिस का बड़ा खुलासा: प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति को उतारा था मौत के घाट, फिर थाने में दर्ज कराई थी गुमशुदगी की FIR
पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्राची सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे मल्हीपुर थानाक्षेत्र में कलकलवा गांव के निकट नहर कुंड के पास से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को एक लड़की का शव पड़ा होने की सूचना दी।
यह भी पढ़ें- AIMPLB के प्रवक्ता सज्जाद नोमानी ने अतीक, अशरफ और असद के लिए रो-रोकर मांगी दुआ, कहा- अल्लाह हत्यारों को कुत्तों की मौत दो
सिंह ने बताया,''प्रथम दृष्टया मृतका के शव पर किसी प्रकार की जाहिरा चोट के निशान नहीं दिखे हैं। थोड़ी ही देर बाद शव की पहचान भी हो गयी। मृतका पास के ही एक गांव की रहने वाली है। उसके पिता ने शव की शिनाख्त की है।" एसपी ने बताया कि "पुलिस की फोरेंसिक टीम द्वारा जांच कराकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।"