मां-बाप की नींद में मौत… और पीछे से निकली 80 लाख की साजिश! वकील की चाल में फंसे 3 बेटे—श्रावस्ती मर्डर केस का चौंकाने वाला खुलासा

punjabkesari.in Friday, Nov 28, 2025 - 01:46 PM (IST)

Shravasti News: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले से एक बेहद चौंकाने वाली और दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां एक वकील ने लालच में आकर ना केवल एक बुजुर्ग दंपति की हत्या की साजिश रची, बल्कि उनके 3 बेटों को भी इस खौफनाक अपराध में शामिल कर लिया। पुलिस ने वकील प्रभाकर त्रिपाठी उर्फ रिंकू और दंपति के तीनों बेटों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

कैसे हुआ पूरा मामला?
मृतक 80 वर्षीय रोशन खान और उनकी 60 वर्षीय पत्नी वसीला की हत्या 22 और 23 नवंबर की रात की गई। रोशन खान का शव घर के अंदर मिला। वसीला का शव घर के पास झाड़ियों में फेंका हुआ मिला पोस्टमॉर्टम में साफ हुआ कि दोनों की बांस की लाठी से गला घोंटकर हत्या की गई थी।

वकील ने कैसे किया करोड़ों की दुकानों पर कब्जा?
जांच में सामने आया कि वकील प्रभाकर त्रिपाठी ने एक बड़ी चाल चलकर दंपति की इकौना स्थित 3 दुकानों पर कब्जा कर लिया था। अगस्त में रोशन खान ने दुकानें अपनी पत्नी वसीला के नाम कर दीं। उसी दिन वकील ने वसीला को धोखे से 10 लाख रुपए का चेक दिखाकर फर्जी बिक्री विलेख (Sale Deed) पर हस्ताक्षर करा लिए बाद में वकील ने इन दुकानों को 80 लाख रुपए में बेच दिया। जब वसीला को धोखा समझ आया तो उन्होंने जिला कोर्ट, हाई कोर्ट और थाना इकौना में शिकायत दी, लेकिन उस समय एफआईआर दर्ज नहीं हुई।

लालच में कैसे बेटे बन गए माता-पिता के हत्यारे?
वकील को डर था कि कानूनी कार्रवाई उसे जेल पहुंचा सकती है। इसलिए उसने दंपति के बेटों को अपने पक्ष में कर लिया।

परिवार की संरचना
- रोशन खान के पहले विवाह से दो बेटे: हसीब खान और नसीब खान
- वसीला के पहले विवाह से बेटा: मुसिब खान

वकील ने इन्हें दिया लालच
- एक बेटे को बाइक और 10 लाख रुपए
- बाकी दोनों को पैसों का फायदा
- लालच और गुमराह करने के बाद तीनों बेटों ने वकील की मदद से सोते हुए माता-पिता की हत्या कर दी।

पुलिस ने कैसे खोला राज?
पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस, गवाहों के बयान और पूछताछ की मदद से पूरी साजिश का पर्दाफाश किया। तीनों बेटों ने हत्या कबूल कर ली। 23 नवंबर को हत्या का केस दर्ज हुआ और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

आरोपियों का आपराधिक बैकग्राउंड
वकील प्रभाकर त्रिपाठी पर पहले से भी धोखाधड़ी का मामला दर्ज। हसीब खान पर मारपीट का केस चल रहा है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static