जल्द ही निर्माणाधीन राममंदिर के गर्भगृह में विराजमान होंगे श्रीरामलला: चम्पत राय

punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2023 - 01:29 AM (IST)

Ayodhya News: श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने आज कहा कि श्रीरामजन्मभूमि पर बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर में सोलह जनवरी से चौबीस जनवरी के मध्य गर्भगृह में श्रीरामलला विराजमान हो जाएंगे।
PunjabKesari
'समारोह से सम्पूर्ण राष्ट्र का हर घर राम मय हो जायेगा'
चम्पत राय ने बुधवार को यहां देश के विभिन्न प्रांतों से आये धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुखों की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि श्रीरामजन्मभूमि पर बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर में भगवान राम के विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से सम्पूर्ण राष्ट्र का हर घर राम मय हो जायेगा। श्रीरामजन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह कायक्रम को व्यापक बनाने के लिये विश्व हिन्दू परिषद ने अपनी संगठनात्मक शक्ति लगानी शुरू कर दी है।
PunjabKesari
रामकोट में चल रही दो दिवसीय बैठक सम्पन्न
उन्होंने कहा कि देश भर के संतों का प्रतिनिधित्व या आमंत्रण देने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी है। इसको लेकर विश्व हिन्दू परिषद की अखिल भारतीय धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुखों की तीर्थ क्षेत्र भवन रामकोट में चल रही दो दिवसीय बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें प्राण प्रतिष्ठा तिथि पर रामभक्त हर घर की चौखट पर पांच दीपक अवश्य जलायें और दीपोत्सव मनायें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static