श्रीकांत शर्मा का अधिकारियों को निर्देश- डीजल गाड़ियों को हटाकर इलेक्ट्रिक वाहनों का करें उपयोग

punjabkesari.in Friday, Oct 30, 2020 - 06:20 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री श्रीकांत शर्मा ने ऊर्जा विभाग में इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग करने का निर्देश दिया है। उन्होंने यह निर्देश शुक्रवार को राजधानी के वृंदावन सेक्टर 5 स्थित उपकेंद्र के औचक निरीक्षण के दौरान दिया।

ऊर्जा मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी अंकुश त्रिपाठी ने शुक्रवार को बताया कि ऊर्जा मंत्री पर्यावरण संरक्षण और बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए अपने सरकारी आवास से साइकिल से उपकेंद्र का निरीक्षण करने के लिए निकले थे। जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक ऊर्जा मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को डीजल गाड़ियों को हटाकर प्रक्रिया के तहत इलेक्ट्रिक गाड़ियों के उपयोग को बढ़ावा देने को कहा है।

उन्होंने कहा कि महानगरों में इसका अनुपालन सुनिश्चित किया जाए, जिससे ऊर्जा विभाग पर्यावरण के अनुकूल वातावरण निर्माण में अपना योगदान सुनिश्चित कर सके और ऐसे प्रयासों से आम लोग भी पर्यावरण के प्रति सजग हो सकेंगे। शर्मा ने स्वास्थ्य और पर्यावरण को देखते हुए साइकिल के उपयोग को बढ़ावा देने की अपील की।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static