AMU में रात का सन्नाटा टूटा – रातोंरात 350 जवानों ने घेरा कैंपस, क्या है अचानक तैनाती की वजह?
punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 09:06 AM (IST)

Aligarh News: देश की जानी-मानी यूनिवर्सिटी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) को आतंकी खतरे की आशंका जताई गई है। इसके चलते विश्वविद्यालय में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है। यह जानकारी तब सामने आई जब केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से देश की सभी यूनिवर्सिटियों को एक चेतावनी भरा पत्र भेजा गया।
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर मंत्रालय ने चेतावनी दी है कि कुछ आतंकी संगठन स्थानीय स्लीपर सेल की मदद से देश की उच्च शिक्षण संस्थाओं को निशाना बना सकते हैं। इस अलर्ट के बाद देशभर के विश्वविद्यालयों में सुरक्षा को लेकर हड़कंप मच गया। सभी कुलपतियों को ईमेल के जरिए पत्र भेजा गया है, जिसमें कहा गया है कि वे अपने संस्थानों में सुरक्षा के सख्त इंतजाम करें ताकि किसी भी तरह की आतंकी गतिविधि को रोका जा सके।
AMU प्रशासन अलर्ट
पत्र मिलने के बाद एएमयू प्रशासन (AMU प्रॉक्टर ऑफिस) तुरंत सक्रिय हो गया और विश्वविद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया। एएमयू प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम अली ने पुष्टि करते हुए बताया कि हमें मंत्रालय से पत्र प्राप्त हुआ है। उसमें कहा गया है कि यूनिवर्सिटी को खतरा हो सकता है, इसलिए सुरक्षा को मजबूत किया जाए। हमने इस निर्देश के तहत तुरंत कदम उठाए हैं।
क्या-क्या इंतजाम किए गए?
- एएमयू के तीनों मुख्य गेटों पर आने-जाने वाले हर व्यक्ति और वाहन की सख्त चेकिंग की जा रही है।
- यूनिवर्सिटी में करीब 350 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।
- कैंपस के अंदर और बाहरी क्षेत्रों में भी निगरानी बढ़ा दी गई है।
- सभी विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
अलर्ट मोड में खुफिया एजेंसियां
खुफिया एजेंसियों के इनपुट के मुताबिक, उच्च शिक्षण संस्थान आतंकी साजिशों का निशाना बन सकते हैं, क्योंकि ये भीड़भाड़ वाले और संवेदनशील इलाके होते हैं। ऐसे में समय रहते कदम उठाना जरूरी था। मंत्रालय ने सभी यूनिवर्सिटियों से कहा है कि वे अपने सिक्योरिटी सिस्टम को अपग्रेड करें और स्थानीय पुलिस से तालमेल बनाकर चलें।