SIR के काम में लापरवाही पर एक्शन, 21 बीएलओ पर गिरी गाज, जिला निर्वाचन अधिकारी ने दर्ज कराई FIR

punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 05:51 PM (IST)

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) से जुड़े कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में 21 बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) के खिलाफ बृहस्पतिवार को मुकदमा दर्ज किया गया।

 जिला प्रशासन के आधिकारिक सू्त्रों ने बताया कि जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार मंदर के निर्देश पर उप तहसीलदार आलोक कुमार यादव ने सिहानी गेट थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी। सहायक पुलिस आयुक्त उपासना पांडेय ने मुकदमा दर्ज होने की पुष्टि करते हुए बताया कि यह प्राथमिकी लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं में दर्ज की गयी है।

उन्होंने बताया कि दर्ज मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि एसआईआर के काम के लिए अलग-अलग सरकारी विभागों के कर्मचारियों को बीएलओ बनाया गया था। मुकदमे में आरोपी बीएलओ अपने निर्धारित क्षेत्रों में गिनती के फॉर्म बांटने और इकट्ठा करने जैसे जरूरी काम करने में नाकाम रहे। उनकी लापरवाही की वजह से एसआईआर के काम में रुकावट पैदा हुई। पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static