रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर स्मृति ईरानी ने की ये मांग

punjabkesari.in Wednesday, Jun 26, 2019 - 09:36 AM (IST)

अमेठीः केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी अपने कामों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। इसी कड़ी में स्मृति ईरानी ने रेलमंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर अमेठी-रायबरेली के बीच एक और रेलवे ट्रैक निर्माण की मांग की है। 

इससे पहले रविवार को स्मृति ईरानी ने अमेठी में 30 दिव्यांग लोगों को सहायक कृत्रिम अंग उपकरण यंत्र ट्राई साइकिल और 240 लेखपालों को लैपटॉप वितरित किए। साथ ही उन्होंने 25 महिलाओं की गोद भराई भी की। इसके अलावा बच्चों को पल्स पोलियो की ड्रॉप भी पिलाई। इस दौरान स्मृति ने कहा कि अमेठी मेरा परिवार है, जिसके चलते अब यहां विकास की रफ्तार तेजी से बढ़ाई जाएगी।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि लेखपालों के हाथों में लैपटॉप देकर मुझे खुशी हुई। मेरा प्रयास है कि अमेठी डिजिटल के क्षेत्र में प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में नंबर एक रहे। शासन और प्रशासन 24 घंटे जनता की सेवा में समर्पित है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static