Smuggler Arrested: बहराइच में सवा 3 करोड़ रुपये की चरस बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Jan 18, 2023 - 01:31 AM (IST)

बहराइच, Smuggler Arrested: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में नेपाल की सीमा से सटे मुर्तिहा क्षेत्र के चितलहवा खैरी मोड़ पुलिस ने सवा तीन करोड़ रुपये मूल्य की आठ किलोग्राम चरस बरामद करके दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें- लव अफेयर का खौफनाक अंत: प्रेमिका के भाई ने साथियों के साथ मिलकर की प्रेमी की हत्या, आरोपी शव घर में रखकर करते रहे पार्टी
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने मंगलवार को बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम के अभियान के तहत पुलिस ने सोमवार देर रात बहराइच शहर निवासी आशिफ तथा राजकुमार को पकड़कर उनके कब्जे से चार-चार किलोग्राम चरस बरामद की। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। कुमार के अनुसार, बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब सवा तीन करोड़ रूपये आंकी गयी है।
यह भी पढ़ें- PM Narendra Modi: बस्ती में सांसद खेल महाकुंभ का दूसरा चरण, कल उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी