Banda News: घर में सो रहे 2 बच्चों समेत महिला को सांप ने डंसा, दोनों बच्चों की मौत, मां को बचाया गया

punjabkesari.in Tuesday, Jul 25, 2023 - 06:06 PM (IST)

बांदा ( जफर अहमद ) : खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा से है जहां थाना कमासिन क्षेत्र अंतर्गत मुसीवां गांव में दिनांक 24-07-2023 की रात्रि को अपने घर पर अपने दो बच्चों के साथ सो रही महिला व दोनों बच्चों को जहरीले कीड़े (सांप) ने काट लिया जिससे दोनों बच्चों की मौत हो गई।

आपको बताते चलें  यह पूरा मामला थाना कमासिन क्षेत्र अंतर्गत मुसीवां गांव के रहने वाले जानकी  शरण यादव की पत्नी बच्ची देवी अपने दोनो बच्चों के साथ शाम को खा पीकर अपने घर में सो रही थी कि अचानक रात्रि में लगभग 2 बजे के आस -पास बच्ची देवी को जहरीले कीड़े सांप ने काट लिया सर्प के काटते ही बच्ची देवी जग गई और सर्प को दूर झटक दिया वहीं इस घटना की जानकारी परिजनों सहित आसपास के लोगों को हुई जिसे आनन-फानन में राघोपुर गांव में वैद के पास ले गए जहां पर उसका उपचार बैद जी के द्वारा किया गया जिससे महिला स्वस्थ हो गई और लगभग 3 घंटे बाद अपने घर वापस आ गयी और अपने बच्चों के पास पहुंची तो बच्चे सो रहे थे बच्चों को काफी जगाने का प्रयास किया लेकिन बच्चे उठने का नाम ही नहीं ले रहे थे तभी आनन-फानन में परिजनों ने बच्चों को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमासिन पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने परीक्षण के दौरान अंकित उम्र 10 वर्ष को मृत घोषित कर दिया और रोहित उम्र 7 वर्ष की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल को रेफर कर दिया परंतु कुछ ही देर बाद रास्ते में रोहित ने भी दम तोड़ दिया दोनों की मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
PunjabKesari
वहीं, पिता जानकी शरण यादव कानपुर में मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है जोकि वर्तमान समय में कानपुर में ही थे घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच चुके हैं वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static