शरारती तत्वों पर नकेल कसने के लिए यूपी पुलिस लेगी सोशल मीडिया का सहारा

punjabkesari.in Thursday, Jul 19, 2018 - 04:54 PM (IST)

लखनऊः सोशल मीडिया पर भ्रामक और वीडियो के जरिए सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले शरारती तत्वों पर नकेल कसने के लिए यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया का सहारा लेने का फैसला किया है।

पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देश पर प्रदेश के सभी 1469 पुलिस थानों पर व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से 250 डिजिटल वालंटियर्स बनाए जाने का निर्णय लिया गया है। वालंटियर्स में शिक्षक, प्रधानाचार्य, सभासद, छात्र नेता, एएनएम, वकील, आशा बहू, व्यवसायी, कोटेदार, सेवानिवृत्ति सैनिक, सामाजिक संगठन, ग्राम सचिव, डाक्टर के अलावा पुजारी एवं मौलवी शामिल होंगे।

हर थाने का व्हाट्सएप ग्रुप जिला मुख्यालय के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ा रहेगा जबकि जिला मुख्यालयों के व्हाट्सएप ग्रुप पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से जोड़े जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static