महिला ने प्यार में फंसाया, पास बुलाया...लिव-इन में रहे, फिर फौजी को दी खौफनाक मौत; चौंकाने वाली है वजह
punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 06:15 PM (IST)

बिजनौर : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में नजीबाबाद के आदर्शनगर इलाके में सेना के एक जवान को उसकी लिव-इन पार्टनर ने गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल, आरोपी महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पूछताछ में महिला ने अपना जुर्म कबूल करते हुए वारदात को अंजाम देने के पीछे की वजह उसके साथ होने वाली मारपीट को बताया है।
तफ्सील से जानें पूरा मामला
हत्यारोपी महिला ने पुलिस पूछताछ में बताया कि पीड़ित अमित सागर उम्र 32 साल अक्सर शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था। रोज-रोज के झगड़े से तंग आकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया। नजीबाबाद के सर्किल ऑफिसर नितेश प्रताप सिंह ने बताया कि अमित सागर तीन साल से ममता नामक महिला संग लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था। 15 जुलाई को अमित को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। जहां बाद में उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटने से उसकी मौत की पुष्टि हुई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर मृतक की मां कांति देवी ने ममता पर हत्या का आरोप लगाते हुए 23 जुलाई को थाना नजीबाबाद में केस दर्ज करवाया। जिसके बाद गुरुवार को यानि 24 जुलाई को पुलिस ममता को अपने साथ उठा कर ले गई।
मकान मालिक ने दी मौत की सूचना
अमित सागर की मां कांति देवी ने अपनी शिकायत में बताया कि उनका बेटा भारतीय सेना में पिछले 12 सालों से सेवाएं दे रहा था। 15 जुलाई को अमित और ममता के मकान मालिक अनुज विश्नोई ने फोन पर सूचना दी कि अमित की मौत हो गई है। इसके बाद ममता, उसका भाई योगेश और अमित का भतीजा संदीप शव को अमरोहा स्थित कांति देवी के गांव ले गए। .
फंदे से उतारने के बाद घोंट दिया था गला
पूछताछ में ममता ने बताया कि घटना वाले दिन खाने को लेकर हुए विवाद के बाद, अमित ने ममता का सामान कमरे से बाहर फेंक दिया और खुद फांसी लगाने लगा। तभी मकान मालिक और घर के सदस्यों ने उसे बचा लिया। जैसे ही मकान मालिक और उसके परिजन मौके से हटे ममता ने अमित का गला अपने हाथों से घोंट दिया। ताकि, हत्या को आत्महत्या का रूप दिया जा सके।