घर में बैठकर लिखी जा रही थी कॉपियां, यूपी STF ने 6 सॉल्वर को दबोचा...इतने हजार में थी पास होने की डील
punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 12:05 PM (IST)

UP Board Exam: पूरे प्रदेश में यूपी बोर्ड की परीक्षा चल रही है, हाल ही में इटावा जिले में गणित का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था अब आजमगढ़ जिले में सॉल्वर बैठाकर कॉपियां लिखने का मामला सामने आया है। कापिंया लिखने के बदले में परीक्षार्थियों से 20 हजार से लेकर 50 हजार तक लिए गए हैं।
इस धांधली की भनक यूपी STF को लगते ही टीम ने पंडित कामता प्रसाद इंटर कॉलेज में छापेमारी की। जिसमें प्रधानाचार्य के साथ 4 सॉल्वर और जन सेवा केंद्र संचालक को अरेस्ट कर लिया गया है। सेंटर से 100 मीटर दूर एक घर में बैठकर कापियां लिखवाई जा रही थी।
वहीं, 2 सॉल्वर परीक्षा कक्ष से बाहर अन्य कक्ष में कॉपियां लिख रहे थे। सभी आरोपी गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि कॉलेज का प्रबंधक हिस्ट्रीशीटर है।