कभी बना भारतीय पेट्रोलियम का अधिकारी तो कभी... श्रावस्ती से गिरफ्तार हुआ लाखों की ठगी करने वाला नटवरलाल, 6 उद्योगपतियों को लगाया था चूना
punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2025 - 04:35 PM (IST)
Shravasti News, (दुर्गेश शुक्ला): श्रावस्ती में बड़े उद्योगपतियों को चूना लगाने वाला नटवरलाल आखिर गिरफ्तार हो गया। दरअसल, श्रावस्ती में मुंबई के पुणे से आया हुआ एक नटवरलाल जो फर्जी तरीके से लोगों को अपनी ठगी का शिकार बन रहा था। जनपद में वह गैस एजेंसी, पेट्रोल पंप का लाइसेंस दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ठग कर फरार हो गया था लेकिन श्रावस्ती पुलिस ने उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
बता दें कि श्रावस्ती जनपद के थाना गिलौला के तिलकपुर बस स्टैंड के पास से एक नटवरलाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया जो जनपद में गैस एजेंसी पेट्रोल पंप का लाइसेंस दिलाने के नाम पर लाखों और करोड़ों की ठगी के फिराक में था। मैनपुरी उत्तर प्रदेश का रहने वाला राज किशोर चौधरी ने जनपद के 6 उद्योगपतियों को अपनी ठगी का शिकार बनाया। पहले राजकिशोर ने उद्योगपतियों को पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी का लाइसेंस दिलाने की लालच दी फिर उद्योगपतियों के व्हाट्सएप पर लाइसेंस भेज दिया। इन उद्धयोगपतियों से 95 लाख 34 हज़ार रुपये ट्रान्सफर करा लिए क्योंकि राज किशोर खुद को भारतीय पेट्रोलियम का अधिकारी भी बताता था जिसके पास से पुलिस ने भारतीय पेट्रोलियम के अधिकारी का फर्जी आईडी कार्ड भी बरामद किया है।
इतना ही नहीं जिस गाड़ी से वह चलता था उस पर सदस्य उत्तर मध्य रेलवे सलाहकार समिति लिखा था। जनपद में इसने अभी तक 95 लाख रुपये से अधिक का 6 लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। वहीं राज किशोर मुंबई के पुणे से लोगों को अपनी ठगी का शिकार करने के लिए श्रावस्ती पहुंचा। लेकिन पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया। लेकिन पुलिस की कस्टडी में जाते वक्त उसके चेहरे पर डर नहीं एक हँसी थी जो कहीं ना कहीं अपने पीछे कई सवाल खड़े कर रही है।