Prayagraj News: कहीं जल प्रलय से 'हाहाकार' तो कहीं बारिश की बूंद के लिए तरस रहे लोग, भुखमरी के कगार पर पटरी दुकानदार… जानें वजह

punjabkesari.in Saturday, Jul 15, 2023 - 05:26 PM (IST)

Prayagraj News, (सैय्यद आकिब रजा): एक तरफ जहां  उत्तर भारत के कई जिलों से जल प्रलय की तस्वीर सामने आई है। दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, समेत कई राज्यों में बाढ़ का  भयावह रूप  देखने को मिल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के कई जिले बारिश के लिए तरस रहे हैं।  इसी क्रम में संगम नगरी प्रयागराज में भी लोग भीषण गर्मी और उमस से परेशान हैं। बारिश ना होने की वजह से स्थानीय लोगों के साथ-साथ पटरी दुकानदारों की समस्या बढ़ गई हैं। पटरी दुकानदारों का कहना है कि भुखमरी के कगार पर आ गए हैं। बीते डेढ़ महीने से वह बेहद परेशान हैं क्योंकि घर की सारी पूंजी लगाकर उन्होंने छाता, रेनकोट समेत बारिश में इस्तेमाल होने वाले कई सामान खरीदे हैं लेकिन बारिश ना होने की वजह से बिक्री नहीं हो रही है।
PunjabKesari
गौरतलब है कि 20 जून के बाद से ही बारिश होने लगती है लेकिन पिछले साल के मुताबिक इस बार भी 15 जुलाई बीतने के बाद भी बारिश ने दस्तक नहीं दी है।  हालांकि बीच में हल्की फुल्की बारिश जरूर हुई लेकिन जिस तरह से बारिश होनी चाहिए उसका लोगों को अभी भी इंतजार है। छाता व्यापारियों के अनुसार बीते 10 दिनों से आसमान में बादल तो छाए हुए हैं लेकिन बारिश नहीं हो रही है।
PunjabKesari
सिविल लाइन्स स्तिथ छाता व्यापारी मनीष का कहना है कि बरसात से जुड़े सामानों को बेचने के लिए ले आए थे लेकिन अभी तक 10% की भी बिक्री नहीं हुई है। उनको यह डर सता रहा है कि ऐसा ना हो कि इस साल बारिश ना हो या फिर बेहद कम हो।  उधर, स्थानीय निवासियों का कहना है कि वह भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि बारिश हो ताकि तापमान में कमी आए और इस उमस भरी गर्मी से राहत मिल सके।
PunjabKesari
गौरतलब है कि एक तरफ जहां पहाड़ी इलाकों में बारिश कहर बनकर के आई है तो वहीं मैदानी इलाकों के कई राज्य के लोग  बारिश के लिए आस लगाकर बैठे हैं। हालांकि कई नदियों का जलस्तर बढ़ा है क्योंकि पहाड़ी इलाकों में हुई बारिश और मध्य प्रदेश में हुई बारिश का असर उत्तर भारत की कई नदियों में देखने को मिल रहा है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static