बेटे को सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर पर्यटन पुलिस के सिपाही से लाखों रुपए की ठगी

punjabkesari.in Friday, Jul 26, 2019 - 01:00 PM (IST)

मथुरा: उत्तर प्रदेश में वृन्दावन के बांकेबिहारी मंदिर में तैनात पर्यटन पुलिस के सिपाही से एक जालसाज ने उसके बेटे की रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर 2 लाख 86 हजार रुपए ठग लिए। थाना प्रभारी संजीव कुमार दुबे ने बताया कि मध्यप्रदेश के रीवा जिले के गांव चिल्ला निवासी एक व्यक्ति ने पर्यटन पुलिस में सेवारत बच्चू सिंह से दावा किया था कि उसके केंद्र सरकार और लखनऊ में अधिकारियों से अच्छे संबंध हैं और वह उसके 12वीं कक्षा पास लड़के राकेश की रेलवे में नौकरी लगवा देगा।

उन्होंने बताया कि आरोपी ने नौकरी लगने से पहले 3 लाख रुपए और नौकरी का कॉल लेटर आने के बाद 2 लाख रुपए देने को कहा। इसके बाद बच्चू सिंह ने 19 सितंबर 2018 को उधार लेकर आरोपी को 2 लाख रुपए दे दिए। उसने बाद में उसके बैंक खाते में पहले 50 हजार रुपए, फिर 2 किश्तों में 24 हजार और 12 हजार रुपए हस्तांतरित किए, लेकिन जब कोई नौकरी नहीं लगी तो बच्चू ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static