बेटे को एग्जाम में मिला एक नंबर, रिजल्ट देखते ही पिता की सदमे में मौत, MSC गणित कर रहे आयुष को प्रोफेसर ने जानबूझकर दिए कम अंक!

punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 02:17 PM (IST)

गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पिता की मौत बेटे के परीक्षा में एक नंबर आने से हो गई। बेटे के कम माकर्स देखकर पिता इतना टूट गए कि उनकी गम में मौत हो गई। आइए आपको बताते हैं इस पूरे मामले के बारे में......

अपने बच्चे को लायक बनाने के लिए मां- बाप क्या कुछ नहीं करते हैं। एक पिता ने भी अपने बेटे को शिखर तक पहुंचाने के लिए दिन रात मेहनत की, लेकिन प्रोफेसर की एक गलती ने उनका सपना तोड़ दिया। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में मंगलवार को MSC गणित कर रहे आयुष मिश्रा के पिता प्रोफेसर से मिलने आए थे। आयुष के इंटरनल परीक्षा में एक नंबर आने पर इसकी शिकायत लेकर वह प्रोफेसर के पास पहुंचे थे। वह इस गम को सह न सके और कुर्सी पर बैठते ही उनकी मौत हो गई।

अपने पिता को खो चुके आयुष का कहना है कि क्लासिकल मैकेनिक्स पेपर (75 अंक) में उसे 34 अंक मिले, लेकिन इंटरनल में केवल एक अंक दिया गया। जबकि पहले चार सेमेस्टर में उसका प्रदर्शन 78 से 85 प्रतिशत तक रहा है। आरोप है कि महिला प्रोफेसर ने जानबूझकर कम अंक दिए, बस इसी बात से आयुष के पिता का दिल टूट गया और उनकी मौत हो गई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static