कंडोम खरीदने और ज्यादा पैदा होने पर... सोनाक्षी सिन्हा और काजोल का कमेंट हुआ viral, यूजर खूब कर रहे हैं शेयर
punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 06:44 PM (IST)
यूपी डेस्क: सोशल मीडिया के इस जमाने में कब किसका वीडियो, निजी चैट, फोटो, वायरल हो जाता है किसी को इसकी भनक नहीं लगती है। जब वीडियो या फोटो वायरल हो रहा ता है तो उसके समाज में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही इस एक चैट बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और काजोल के बीच कंडोम खरीदने को लेकर भारतीयों की सोच का चैट खूब वायरल हो रहा है जो चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, ट्विंकल खन्ना और काजोल के चर्चित चैट शो ‘टू मच’ का नया एपिसोड सोशल मीडिया पर खासा चर्चा में है। शो के एक सेगमेंट के दौरान कंडोम खरीदने को लेकर भारतीय समाज की सोच पर हुई बहस ने इंटरनेट पर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है।
कंडोम खरीदते समय हिचकिचाहट होती है
दरअसल, चर्चा का विषय था - “क्या भारतीय लोग फेयरनेस क्रीम खरीदने की तुलना में कंडोम खरीदते समय अधिक शर्माते हैं?” इस टॉपिक पर मेहमानों को पक्ष या विपक्ष में अपने तर्क देने थे। काजोल और सोनाक्षी ने माना कि आज भी भारत में लोगों को कंडोम खरीदते समय हिचकिचाहट होती है। काजोल ने कहा कि फेयरनेस क्रीम खरीदते समय लोग शान से ब्रांड का नाम लेते हैं, लेकिन कंडोम मांगते वक्त आमतौर पर नजरें चुरा लेते हैं और कई लोग किसी दोस्त के हाथ से मंगवाना पसंद करते हैं। सोनाक्षी ने भी काजोल की राय का समर्थन किया।
युवा पीढ़ी पहले की तुलना में काफी खुली सोच की
वहीं, मनीष मल्होत्रा और ट्विंकल खन्ना का कहना था कि भारत अब पहले जैसा नहीं रहा और युवा पीढ़ी पहले की तुलना में काफी खुली सोच रखती है। मनीष ने कहा कि आज के समय में कंडोम खरीदने को लेकर लोग ज्यादा सहज हैं। बहस के दौरान ट्विंकल ने मजाकिया अंदाज में कहा कि वह मेडिकल स्टोर पर सैनिटरी पैड खरीदने जाती हैं, कंडोम नहीं—जो कि “किसी और का विभाग” है।
कंडोम खरीदने में शर्म नहीं , जनसंख्या इतनी ज्यादा क्यों है?”
इसी बीच सोनाक्षी सिन्हा का एक बयान वायरल हो गया, जब उन्होंने मनीष की बात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,“अगर लोग कंडोम खरीदने में शर्म नहीं करते, तो हमारी जनसंख्या इतनी ज्यादा क्यों है?” उनकी यह टिप्पणी सुनकर काजोल जोर से हंस पड़ीं।
काजोल को यूजर कर रहे हैं ट्रोल
यह पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। कई यूज़र सोनाक्षी के बयान का समर्थन कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग उन्हें और काजोल को ट्रोल भी कर रहे हैं। बहस चाहे जो भी रही हो, लेकिन एपिसोड ने लोगों के बीच कॉन्ट्रासेप्टिव जागरूकता और सामाजिक मानसिकता पर नई चर्चा जरूर छेड़ दी है।

