लड़खड़ाते कदम...वर्दी में ठेके पर पहुंचे दरोगा जी, ड्यूटी से जरूरी शराब, करा दिए विभाग की फजीहत!

punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 07:03 PM (IST)

UP Police Video: यूपी के मैनपुरी में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने लोगों के होश उड़ा दिए। थाना भोगांव क्षेत्र के रहने वाले दरोगा अरविंद, जिनकी पोस्टिंग झांसी की शहर कोतवाली में है, के खिलाफ शराब के ठेके से शराब लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है।

वायरल वीडियो में दरोगा अरविंद बर्दी में शराब लेने जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में उनके लड़खड़ाते कदमों को देखकर आसपास खड़ी पब्लिक ने उनका उपहास उड़ाया ।मामला थाना भोगांव के बस स्टैंड पर स्थित कंपोजिट वाइन शॉप का है। सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन की भी निगाहें इस घटना पर लगी हैं।

इस मामले में यह सवाल उठता है कि क्या सरकारी पद पर तैनात अधिकारी इस तरह की हरकत कर सकते हैं, और इस पर प्रशासन क्या कार्रवाई करेगा।

यह भी पढ़ें-  बाथरूम में नहा रही थी महिला, चुपके से मजदूर ने बनाया वीडियो... काम करने गया था, लेकिन घिनौना कांड कर दिया

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक मजदूर ने मजदूरी करने की बजया एक घटिया काम को अंजाम दिया है। दरअसल, उसका काम था दिवार पर पुट्टी लगाना लेकिन मौके देखते ही उसने बाथरूम में नहा रही महिला का वीडियो बना लिया। जब महिला को पता चला तो वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा।

आपको बता दें कि पूरा मामला जिले के संजय नगर सेक्टर 23 स्थित एनएसआई सेंटर के ब्लॉक का है। यहां पर एक महिला ने शिकायत में आरोप लगाया है कि रविवार को वॉल-पुट्टी का काम कर रहे मोहन नगर निवासी खुर्शीद उर्फ खुर्शीदशेर उनके घर आया था। जब वह आया उस वक्त महिला बाथरूम में नहा रही थी। चुपके से वह बाथरूम के पास आया और नहाते हुए वीडियो बना लिया। महिला के अनुसार जब उन्होंने युवक को संदिग्ध हरकत करते  देखा तो शक हुआ। पूछने पर आरोपी ने उनका वीडियो बनाए जाने की बात स्वीकार कर ली .....पूरी खबर
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static