सोनभद्र: तेज रफ्तार पिकअप पलटने से 14 लोग हुए घायल 5 की हालत गंभीर, धान काटने के लिए जा रहे थे वाराणसी
punjabkesari.in Tuesday, Nov 15, 2022 - 05:16 PM (IST)

सोनभद्र (संतोष जायसवाल) : जिले में सोमवार व मंगलवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे सोनभद्र से वाराणसी जा रही पिकप में धक्का लगने से अनियंत्रित होकर चोपन थानाक्षेत्र के डाला वैष्णो मंदिर के पास पलट गई। इस घटना में गाड़ी में सवार करीब 25 लोगों को स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी चोपन में भर्ती कराया। इनमें से करीब 14 लोगों को घायल होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पिछे से दूसरी गाड़ी ने मारा धक्का
जानकारी के अनुसार बीजपुर थाना क्षेत्र के निवासी मजदूर धान काटने के लिए पिकअप से वाराणसी जा रहे थे। इसी दौरान गाड़ी जब चोपन के डाला पहुंची तो वैष्णो देवी मंदिर के पास पीछे से आ रही एक हाईवा ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे देर रात लगभग 1:00 बजे हुई इस दुर्घटना में 24 मजदूर घायल हो गए। दुर्घटना में करीब 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में सोनू कुमार पुत्र राम चरण 16, रिंकी कुमारी पुत्री राम चरण 20, सुकमा पुत्री शोभित लाल 18 वर्ष, सुकवरिया 55 पत्नी दिग्गज, दिलदार पुत्र रामनरेश 25, रामबदन पुत्र राम दुलारे 40 वर्ष, वीरमत पुत्र सूरज 15, राम मणि पुत्र रामनाथ 15, विजय पुत्र हवाई लाल 18 और सोनमती पत्नी शोभित लाल 25 गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें चोपन सीएचसी से जिला अस्पताल राबर्टसगंज रेफर कर दिया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस आरपी ड्राइवर की तलाश में
चोपन थाना अध्यक्ष लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि देर रात्रि जब पिकअप चोपन के डाला पहुंची तो वैष्णो देवी मंदिर के पास पीछे से आ रही एक हाईवा ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे दुर्घटना हुई घटना के बाद हाईवे चालक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है। वही चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात डॉक्टर हरिकांत ने बताया कि कुल 13 लोगों को घायल अवस्था में लाया गया था। सभी को मजदूर बताया गया जिसमें पांच की हालत गंभीर है। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रॉबर्ट्सगंज रेफर कर दिया गया है।