सोनभद्र: बाइक और साइकिल सवार की आमने- सामने टक्कर, दो की मौत

punjabkesari.in Thursday, Jun 10, 2021 - 09:06 PM (IST)

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र में आज शाम हुई सड़क दुर्घटना में बाइक और साइकिल सवार की मृत्यु हो गई ।  पुलिस सूत्रों के अनुसार लगुड़वा निवासी रामसिंह का 23 वर्षीय पुत्र भगवान सिंह देर शाम बाइक से मगरदहा बांध के भीठे से गुजरी सड़क से होते हुए झारोकला तिराहे की ओर जा रहा था। झारोखुर्द गांव से 70 वर्षीय जगरनाथ गोस्वामी साइकिल पर कटौली बाजार जा रहा था। इस दौरान मगरदहां बांध पर भगवान सिंह और जगन्नाथ की टक्कर हो गई।

 उन्होंने बताया कि गंभीर हालत में दोनों को दुद्धी सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान बाइक सवार भगवान ने की मृत्यु हो गई जबकि साइकिल सवार जगरनाथ ने जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static