Sonbhadra News: नीली बत्ती जली… बिना ड्राइवर के स्टार्ट हुई बस, कार को मारी टक्कर; CCTV में कैद हुई रहस्यमयी घटना
punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 05:17 PM (IST)

Sonbhadra News: जिले के रॉबर्ट्सगंज नगर में मंगलवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब चौहान पेट्रोल पंप पर खड़ी एक बस बिना ड्राइवर के अचानक स्टार्ट हो गई और सामने खड़ी एक कार को जोरदार टक्कर मार दी। हैरान करने वाली इस घटना का वीडियो CCTV कैमरे में कैद हुआ, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
क्या हुआ घटना के समय?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस काफी देर से पेट्रोल पंप पर खड़ी थी। तभी अचानक उसमें नीली बत्ती जल उठी और कुछ ही क्षणों में इंजन स्टार्ट हो गया। किसी को कुछ समझ में आता, उससे पहले ही बस ने आगे बढ़कर कार को टक्कर मार दी। कार हादसे में पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन सौभाग्यवश कार में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
बस में नहीं था ड्राइवर, न ही कोई सवारी
घटना के समय बस पूरी तरह खाली थी न तो ड्राइवर मौजूद था और न ही कोई यात्री। मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। कई लोग बस की ओर दौड़े और किसी तरह उसे रोका गया, लेकिन तब तक कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी।
अफवाहें और अटकलें तेज, तकनीकी जांच शुरू
इस असामान्य घटना को लेकर स्थानीय लोग तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं। कोई इसे अलौकिक घटना बता रहा है तो कोई इसे तकनीकी खराबी का नतीजा मान रहा है। सोशल मीडिया पर भी घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। हालांकि प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है। तकनीकी विशेषज्ञों की टीम को बुलाया गया है जो यह जांच करेगी कि बस अपने आप कैसे स्टार्ट हुई।
वीडियो वायरल, पुलिस ने की अपील
घटना का वीडियो CCTV कैमरे में साफ-साफ रिकॉर्ड हुआ है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से फैल रहा है। पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है और कहा है कि जांच रिपोर्ट का इंतजार करें। सबसे राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई।