सोनभद्र: नशीले पदार्थों के दो तस्कर 25 लाख रुपए की हेरोइन के साथ गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Aug 10, 2022 - 05:45 PM (IST)

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में नशीले पदार्थों के दो तस्करों को करीब 25 लाख रुपये की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरती देवी और अजय पासवान को मंगलवार रात उस समय गिरफ्तार किया गया जब पुलिस की एक टीम ने उनकी कार को जांच करने के लिए रोका और उनके पास से करीब 25 लाख रुपये की 250 ग्राम हेरोइन बरामद की।
अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उन्हें चंदौली के मुगलसराय से नशीला पदार्थ मिलता था और वे रॉबर्ट्सगंज में इसे बेचते थे। पुलिस इस गिरोह के बारे में जांच कर रही है।