Crime News: शराब पीकर मां को पीट रहे पिता को बेटों ने दिया धक्का,  गई जान

punjabkesari.in Sunday, Sep 24, 2023 - 07:42 AM (IST)

बदायूं (वजीरगंज): शराब की वजह से एक और घर बर्बादी की कगार पर पहुंच गया है। वजीरगंज क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की रात एक युवक शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा। घर पर हंगामा करने लगा। मना करने पर उसने अपनी पत्नी को पीटा। बेटों से भी धक्का-मुक्की हो गई। शराब के नशे में धुत युवक सो गया। शनिवार सुबह वह नही उठा। रिपोर्ट के अनुसार सिर में चोट लगने की वजह से मौत की पुष्टि हुई है। गांव के चौकीदार की तहरीर पर मृतक के दो बेटों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

PunjabKesari

जानिए क्या है पूरा मामला?
मामला थाना वजीरगंज क्षेत्र के गांव उरैना का है। शनिवार की सुबह गांव के चौकीदार राजेश कुमार ने प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार पांडेय को सूचना दी कि गांव निवासी राजकुमार कोरी (55) पुत्र पातीराम की मौत हो गई है। परिजनों ने बताया कि राजकुमार कोरी शुक्रवार की रात शराब पीकर घर आए थे। बिना किसी वजह से घर पर हंगामा किया था। हंगामा करने से मना करने पर राजकुमार कोरी ने अपनी पत्नी रामकली को पीटना शुरू किया।

PunjabKesari

धक्का लगने से सिर में लगी चोट
मां को परेशान देखकर दोनों बेटे अरुण और प्रदीप ने पिता को धक्का दे दिया था। वह जमीन पर गिरे। जमीन पर पड़ी एक ईंट राजकुमार कोरी के सिर में लग गई। जिसके कुछ समय के बाद वह खुद ही उठकर पास में तख्त पर लेट गए थे। शनिवार सुबह रामकली उन्हें जगाने के लिए पहुंची। वह नहीं उठे तो परिजनों को बुलाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static