सूत्रों का दावा- 'मेरठ हादसे में कांवड़ियों की मौत मामले में CM योगी ने मांगी रिपोर्ट, उच्चाधिकारियों को लगाई फटकार'

punjabkesari.in Sunday, Jul 16, 2023 - 11:26 AM (IST)

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए बड़े हादसे में 5 कांवड़ियों की मौत मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शासन से रिपोर्ट मांगी है। सूत्रों ने यह दावा किया है कि इस मामले में ऊर्जा मंत्री AK शर्मा से CM ने बात की और बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों को फटकार लगाई है। इसके बाद उन्होंने इस मामले की रिपोर्ट मांगी है।

PunjabKesari

बता दें कि मेरठ से दर्दनाक सड़क हादसा हो गया था। जहां कांवड़ के 11000 की हाईटेंशन लाइन से टकराने से 5 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि करीब आधा दर्जन कांवड़िये गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका नज़दीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने कांवड़ियों के साथ सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया।

यह भी पढ़ेंः Meerut News: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई कांवड़, 5 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत, आधा दर्जन से अधिक घायल

PunjabKesari

ऐसे हुआ हादसा
दरअसल, थाना भावनपुर क्षेत्र के राली चौहान गांव से गांव के रहने वाले करीब 14 कांवड़िये बीती 4 तारीख को हरिद्वार से गंगाजल लेने के लिए रवाना हुए थे जोकि आज शिवरात्रि पर वापस गांव लौट रहे थे। इन लोगों ने गांव के बाहर से जैसे ही गांव की तरफ कांवड़ मोड़ी कि थोड़ी दूर चलते ही कांवड़ पर लगा डीजे का फ्रेम ऊपर से गुज़र रही 11000 की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। इससे पहले कोई कुछ समझ पाता पूरी कांवड़ में करंट फैल गया और कांवड़ में सवार 10 कांवड़िये उसकी चपेट में आ गए जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई।

यह भी पढ़ेंः यूपी राजनीति में हुआ बड़ा बदलाव, NDA में शामिल हुई सुभासपा, ओपी राजभर ने ट्वीट कर बोला BJP को थैंक्स

PunjabKesari

CM योगी ने मांगी रिपोर्ट
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना के बाद सीएम योगी ने दुख जताया है। साथ ही सीएम ने मामले की रिपोर्ट मांगी है और आज जिला प्रशासन ने शाम तक CM को रिपोर्ट सौंपनी है। इस मामले में मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने इसकी पुष्टि की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static