सपा,बसपा की सरकारों ने आजमगढ़ की छवि को धूमिल करने का किया काम.... अरेस्ट होने पर भड़के अखिलेश, पढ़ें यूपी की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Friday, Apr 07, 2023 - 07:23 PM (IST)

आजमगढ़: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आजमगढ़ के गौरवमयी इतिहास का जिक्र करते हुए शुक्रवार को कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सरकारों ने आजमगढ़ की छवि को धूमिल करने का कार्य किया था। आजमगढ़ में हरिपुर संगीत महाविद्यालय की आधारशिला रखने और भूमि पूजन के बाद यहां आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए शाह ने आजमगढ़ के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, दिवंगत साहित्यकारों और कलाकारों को श्रद्धांजलि देने के साथ अपनी बात शुरू की। अखिलेश यादव ने कहा कि सिराथू की जनता बीजेपी को लोकसभा चुनाव में बाहर का रास्ता दिखाएगी। अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा- विपक्ष की एक महिला विधायक पल्लवी पटेल को अपने विधानसभा क्षेत्र कौशांबी के स्थापना दिवस पर जनता से न मिलने देने के लिए प्रशासन द्वारा नज़र बंद करना, भाजपाई नकारात्मक राजनीति का बेहद संकीर्ण रूप है। कौशांबी की जनता लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी को बाहर का रास्ता दिखाएगी।

1- कानपुर: NRI पति ने गर्भवती पत्नी पर बरपाया कहर, भाई ने जान बचाकर अस्पताल में कराया भर्ती
कानपुरः अगर आप अपनी लड़की की शादी किसी एनआरआई से कर रहे हैं तो एक बार इस खबर को जरूर देख लें क्योंकि एनआरआई से शादी कभी-कभी खुशियों की जगह बर्बादी का कारण भी बन सकती है।  कानपुर की रहने वाली इस विवाहिता पर कुछ एसा ही हुआ है।

2- अनुसूचित वर्ग के बुनकरों के लिए बड़ी खुशखबरीः योगी कैबिनेट में अहम फैसला- मिलेंगी ये सरकारी सुविधाएं
लखनऊ: राज्य सरकार ने स्पेशल कम्पोनेंट प्लान (एससीपी) के अन्तर्गत झलकारी बाई कोरी हथकरघा एवं पावरलूम विकास योजना को मंजूरी दे दी। योजना के तहत बुनकर कार्य में लगे अनुसूचित वर्ग के लोगों को सुविधाएं दी जाएंगी। योजना में किसी भी प्रकार के संशोधन के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत किया गया है।

3- Muzaffarnagar Mela: मालिक को सालाना 30-40 करोड़ रुपये कमाकर देता है ये भैंसा, कीमत और खूबी जान रह जाएंगे हैरान
UP DESK: 10 करोड़ का भैंसा… सुनने में आपको अजीब लगे लेकिन उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर(Muzaffarnagar) में इन दिनों इस जानवर की खूब चर्चा है… जनपद में चल रहे कृषि एवं पशु मेले में देश के विभिन्न राज्यों से किसान अपने उच्च नस्लों के पशुओं को लेकर इस मेले में पहुंच रहे हैं. यहां पर पहुंचे इन पशुओं की भीड़ में हरियाणा से आया घोलू 2 नाम का एक भैंस भी है, जो इस मेले में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। 

4- संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा: योगी सरकार खोलने जा रही 10 नए संस्कृत स्कूल...क्या आपका जिला भी है शामिल?
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 10 नए संस्कृत स्कूल खोलने जा रही है। प्रदेश में संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार ने फैसला लिया है। जिसके चलते प्रदेश में 10 नए सरकारी संस्कृत माध्यमिक विद्यालय खोले जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक, वाराणसी, रायबरेली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, शामली, जालौन, एटा, अमेठी और हरदोई में स्कूल खोले जाएंगे।

5- सहारनपुर में बन रहा है एशिया का सबसे बड़ा ऊंचा वन्य जीव गलियारा, नितिन गड़करी ने किया हवाई निरीक्षण
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के शिवालिक वन क्षेत्र में जंगल के ऊपर मोहण्ड क्षेत्र में 12 किलोमीटर लंबा ऊंचा वन्य जीव गलियारा बनाया जा रहा है। यह एशिया का सबसे बड़ा गलियारा होगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के उच्चाधिकारी पंकज मौर्य ने शुक्रवार को बताया कि इस एलीवेटिड एनिमल कोरीडोर के निर्माण के लिए साढ़े पांच सौ पिलर बनाए गए हैं जिन्हें आपस में जोड़ने का कार्य तेजी के साथ चल रहा है।

6- UP में गरजे अमित शाह, बोले- विपक्ष ने जितने कीचड़ उछाले कमल उतना ही खिलता गया
कौशांबी: आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जनता से 2024 में नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से पीएम बनाने का वादा लिया। इतना ही नहीं अमित शाह ने इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। 

7- विधायक पीयूष रंजन निषाद पर छात्रा ने लगाया यौन शोषण का आरोप, घटना का ऑडियो वायरल
प्रयागराज (अश्वनी कुमार सिंह): उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले की करछना विधान सभा सीट से विधायक पीयूष रंजन पर एक छात्रा ने यवन शोषण का आरोप लगाया है। घटना का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं पीड़िता ने एक शिकायती पत्र सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद विधायक और उनके दोस्त की मान मनौव्वल के तीन ऑडियो भी वायरल हुए हैं।

8- माफिया अतीक के भाई अशरफ की टली पेशी, 17 अप्रैल को बरेली कोर्ट में होगा पेश
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में केंद्रीय कारागार-2 में बंद अतीक के भाई और पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ की शुक्रवार सुबह एंटी करप्शन कोर्ट बरेली में पेशी होनी थी लेकिन इसके पहले ही उसकी तबीयत बिगडने के कारण पेशी टल गयी और अब वह 17 अप्रैल को अदालत के सामने पेश होगा।

9-पति का हुआ बटवारा: तलाक होने से बची दो पत्नियां, पहली के साथ 3 तो दूसरी के साथ 4 दिन रहेगा पति
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से अजीबो गरीब मामला सामने आया है जहां पारिवारिक विवाद में फैमिली कोर्ट ने गजब का फैसला सुनाया है। कोर्ट ने मामले को सुलझाते हुए दो पत्नियों के बीच पति का बंटवारा कर दिया है। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि पहली के साथ तीन तो दूसरी के साथ चार दिन पति रहेगा। इस पर दोनो पत्नियों को किसी प्रकार की आपत्ति नहीं होगी।

10- माफिया अतीक अहमद की बढ़ी मुश्किलें,  कारोबारी से मारपीट के मामले में CBI कोर्ट ने आरोप किए तय
लखनऊ: माफिया अतीक अहमद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। लखनऊ के प्रॉपर्टी डीलर अपहरण केस में माफिया और उसके बेटे उमर पर  CBI कोर्ट ने आरोप तय कर दिए हैं। वहीं पुलिस ने माफिया के बेटे उमर को लखनऊ जेल में लेकर रवाना हो गई। अतीक अहमद को साबरमती जेल से वीसी के जरिए कोर्ट में पेश किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static