अखिलेश यादव ने PM मोदी के बयान पर किया पलटवार, कहा- हमसे पहले परिवारवाद किसी ने अपनाया तो वो भाजपा ने अपनाया

punjabkesari.in Tuesday, Aug 15, 2023 - 05:25 PM (IST)

इटावा, (अरवीन): आज पूरा देश स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मना रहा है तो वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने गांव सैफई के मेला ग्राउंड में पहुंचकर 158 फीट ऊंचे तिरंगे को फहराया। वही मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज 15 अगस्त है। मैं स्वतंत्रता दिवस की पूरे देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं देना चाहता हूं। उन्होंने महापुरुषों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जनों ने लगातार उनका साथ देने के लिए तमाम भारत के हर कोने से लोगों का उनका साथ दिया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के आवाहन पर लगातार क्रांतिकारियों के संघर्ष और आंगनत लोगों की कुर्बानी के बाद भारत देश को आजादी मिली। हम सब उन्हें याद करते हैं और आज के दिन संकल्प लेते हैं। 

PunjabKesari

जो सपने दिखाए गए थे वह जमीन पर उतरे हैं कि नहीं
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि जहां सपने पूरे होने के बाद हम संकल्प लेते हैं की जो जो सपने दिखाए गए थे वह जमीन पर उतरे हैं कि नहीं। जब पीछे मुड़कर के देखते हैं और दुनिया के दूसरे देशों से जब हम तुलना करते हैं तो भारत को जितना आगे बढ़ना चाहिए था अभी उतनी रफ्तार और तेजी से नहीं बड़ा है। हमारे देश की दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी है वह हमारे  नौजवानों की संख्या भी बड़ी है जहां मर्द किसान खुशहाल हो वही हर नौजवान के हाथ में नौकरी और रोजगार कैसे पहुंचे। पढ़ाई और शिक्षा का स्तर कैसे बेहतर हो, जो स्वास्थ्य सेवाएं हैं वह हम गरीबों को कैसे मिल पाए साथ ही साथ सुरक्षा की भावना कैसे पैदा हो जहां हमारे देश की पहचान है कि हम अलग-अलग भाषा अलग-अलग प्रदेश के जो डाइवर्सिटी है अपने देश में वह शायद किसी भी देश में नहीं है। हमारे देश में जो यूनिटी और डाइवर्सिटी है उसको लेकर भी हमें चलना होगा।

PunjabKesari

मणिपुर जैसा घटना किसी देश में नहीं घटी होगी
उन्होंने कहा कि जो घटना मणिपुर प्रदेश में हुई किसी भी देश में ऐसा नहीं हुआ होगा । वही आज के दिन हम लोगों को यह भी अपील करनी चाहिए कि मणिपुर के लोग जिस सद्भावना के साथ जी प्रेम के साथ जिस तरीके से मिलजुल कर रह रहे थे। वैसे ही रहे और इस तरह के घटना दोबारा ना हो जहां हमारी बेटियां हमारी बहनों के साथ ऐसी घटना घटी हो न केवल मणिपुर बल्कि देश के किसी भी कोने में इस तरीके का व्यवहार किसी भी बेटी के साथ महिला के साथ व्यवहार ना हो।

PunjabKesari

सीमाओं को सिकुड़ने का काम कर रहे पड़ोसी देश- अखिलेश 
उन्होंने कहा कि दुनिया बहुत आगे बढ़ी है जिस रूप में हमारा देश आजाद हुआ था जो हमारी सीमाएं थी जब आजादी हमें मिली थी वह हमारी सीमाएं सिकुड़ी है। सरकारें सोती रही हो लेकिन कहीं ना कहीं हमारे भारत जब आजाद हुआ था उस वक्त हमारी टीम आई थी उन सीमाओं को सिकुड़ने का काम पड़ोसी देशों ने किया है आज के दिन 15 अगस्त जब पूरा देश स्वतंत्रता दिवस मना रहा है तो हमें भी यह संकल्प लेना चाहिए कि जिस कुर्बानी और संघर्ष के बाद हमें आजादी मिली है हमारे देश को। हमारा देश मजबूत हो वैसे ही हमारी सीमाएं सुरक्षित हों।

प्रेस की आजादी में हम कहां खड़े हैं यह सोचना होगा 
प्रधानमंत्री के संबोधन में अर्थव्यवस्था के पाच में नंबर पर पहुंच गए हैं और अखिलेश यादव ने कहा भारत की आबादी है और जिस तरह कि यहां पर आगे बढ़ने की लोगों की है सरकार अपना योगदान कम भी दे उसके बाद भी यहां की अर्थव्यवस्था आगे बढ़ती है। या दुनिया में हमारी समस्या है उसका आकलन अगर हम करें तो लोकतंत्र में जो स्वतंत्रता होती है उसमें हम कहां खड़े हैं हम प्रेस की आजादी में कहां खड़े हैं हम करप्शन में कहां खड़े हैं। यह कहने को तो ठीक है कि हमारा डेमोग्राफिक पेटर्न है बुक कम उम्र के लोग ज्यादा है। इसके लिए हमारी जिम्मेदारी बनती है कि नौजवानों के हाथों में हम नौकरी और रोजगार दें। सरकार ऐसी व्यवस्था बनाए जिससे उनके सपने पूरे हो सके और लाल किले पर खड़े होकर के अगर किसी सरकार ने यह कहा हो कि हम किसानों की यादों को नहीं कर देंगे तो कम से कम उन सरकारों को पीछे मुड़ कर देखना चाहिए कि हम दोबारा 15 अगस्त पर वही खड़े हुए हैं, क्या करें किसने की यादों को नहीं हो गई नौजवानों को रोजगार मिल गया। 

प्रधानमंत्री द्वारा वंशवाद और तुष्टिकरण की राजनीति से देश नष्ट हो गया है के जवाब में अखिलेश यादव ने मजाकिया लहजे में पंचकशा के प्रधानमंत्री ने लाल किले से फिर कह दिया और अगर उन्होंने लाल किले से और परिवारवाद बदली बात कही है तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी देखना चाहिए वो हमसे पहले उदाहरण बने हैं परिवारवाद के हम लोग तो बाद में उदाहरण बने हैं लेकिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पहले उदाहरण है। हमसे पहले परिवारवाद किसी ने परिवारवाद अपनाया है तो वो भाजपा ने अपनाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static