''ज्ञानवापी मस्जिद है... CM योगी देश के न्यायालय से बड़े नहीं हैं'', मुख्यमंत्री के बयान पर सपा नेता का पलटवार

punjabkesari.in Monday, Jul 31, 2023 - 03:00 PM (IST)

Swami Prasad Maurya: उत्तर प्रदेश में ज्ञानवापी परिसर के एएसआई सर्वे को लेकर सियासी माहौल गर्माता जा रहा है। दरअसल, योगी आदित्यनाथ के बयान पर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने पलटवार करते हुए कहा है कि ज्ञानवापी मस्जिद है अगर ये मस्जिद नहीं होता तो ये मामला कोर्ट में जाता ही नहीं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह मामला कोर्ट में  अभी विचाराधीन है। ऐसे में किसी भी जिम्मेदार नेता या CM को ये बात नहीं रखनी चाहिए, सीएम योगी देश के न्यायालय से बड़े नहीं है। उन्हें थोड़ा इंतजार करना चाहिए था।

आपको बता दें कि CM योगी आदित्यनाथ ने न्यूज एजेंसी एएनआई के पॉडकास्ट में बात करते हुए साफ कहा है कि अगर ज्ञानवापी का मस्जिद कहा जाएगा तो इस पर विवाद होगा, भगवान ने जिसे दृष्टि दी है वो देखे, त्रिशूल मस्जिद के अंदर क्या कर रहा है। ये हमने तो वहां नहीं रखा है। यहां पर ज्योर्तिलिंग है, देव प्रतिमाएं हैं पूरी दीवार चिल्ला चिल्ला कर क्या कह कह रही हैं? उन्होंने कहा कि ये प्रस्ताव तो मुस्लिम समाज के तरफ से आना चाहिए कि साहब ऐतिहासिक गलती हुई है और उस गलती के लिए हम समाधान चाहते हैं।

गौरतलब है कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य इसके पहले भी दावा किया था कि देश में कई मंदिर बौध धर्म स्थल को तोड़कर बनाया गया है। उन्होंने कहा कि 8वीं शताब्दी तक बदरीनाथ धाम भी बौध मठ था, आदि शंकराचार्य ने उसे हिन्दू मंदिर बनाया। ऐसे में अगर किसी एक की बात चलेगी तो फिर सभी की बात चलेगी। हम गड़े मुर्दे उखाड़ना नहीं चाहते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static