''मैदान तैयार, हो जाए दो-दो हाथ...कोई माई का लाल..'', सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने करणी सेना को ललकारा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 12:22 PM (IST)

आगरा : यूपी के आगरा में सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने करणी सेना को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि 19 अप्रैल को पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव आगरा आ रहे हैं। मैं उन लोगों से कहना चाहता हूं कि मैदान तैयार है। दो-दो हाथ होंगे। इस लड़ाई को कोई माई का लाल नहीं हरा सकता। हालांकि उन्होंने करणी सेना का नाम नहीं लिया था, लेकिन उनका इतना कहना काफी था कि करणी सेना तलवारों को लेकर क्या दिखाना चाहते हैं।

मंदिर के नीचे मठ
रामजीलाल सुमन ने कहा कि जब भी देश पर विपदा आई है, मुसलमानों ने बराबर कंधे से कंधा मिलाकर देशवासियों का साथ दिया है। बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'तुम ये कहोगे कि हर मस्जिद के नीचे एक मंदिर है, तो फिर हमें कहना पड़ेगा कि हर मंदिर के नीचे एक बौद्ध मठ है। गड़े मुर्दे मत उखाड़ो, वरना भारी पड़ जाएगा।' 

'क्षत्रियों का धर्म लोगों की रक्षा करना, डर या दशहत फैलाना नहीं' 
सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने फतेहाबाद रोड स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर कहा कि क्षत्रियों का धर्म लोगों की रक्षा करना है, डर या दशहत फैलाने का नहीं है।   सपा कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब की जयंती पर पार्टी कार्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस दौरान सांसद सुमन भी पहुंचे थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static