लखनऊ में सपा ने लगाए अखिलेश यादव बनाम CM योगी के होर्डिंग, लिखी ये बात

punjabkesari.in Monday, Mar 15, 2021 - 12:43 PM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर केस दर्ज किए जाने का मामला गर्माता जा रहा है। इसी दौरान राजधानी लखनऊ में एक पोस्टर लगाया गया है जिसमें एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तस्वीर है तो दूसरी तरफ सीएम योगी की फोटो है। इस पोस्टर को देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि सपा ने भाजपा पर निशाना साधने की कोशिश की है।

जानकारी मुताबिक लखनऊ के 1090 चौराहे पर सीएम योगी आदित्यनाथ और पूर्व सीएम अखिलेश यादव की एक साथ वाली होर्डिंग लगाई गई है। इस होर्डिंग में अखिलेश यादव पर मुकदमा लिखवाने और सीएम योगी पर मुकदमा हटाने की बात का जिक्र किया गया है। दरअसल यह होर्डिंग अखिलेश यादव पर केस दर्ज करने के बाद लगाई गई है।

आपको बता दें कि मुरादाबाद में पत्रकारों की पिटाई के मामले में अखिलेश यादव समेत 20 अन्य सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। ये केस मुरादाबाद के थाना पकबारा में दर्ज किया गया है। वहीं, अखिलेश यादव पर दर्ज मुकदमे के बाद अब पत्रकारों पर भी मामला दर्ज कराया गया है, क्योंकि मुरादाबाद में अखिलेश यादव की मौजूदगी में उनके सिक्योरिटी गार्ड और कई पत्रकारों के धक्का मुक्की हुई थी और इसी मामले में अखिलेश यादव पर धारा 147, 342 और 323 के तहत  FIR दर्ज हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil Kapoor

Related News

static