सपा ने की 85 प्रवक्ता और पैनलिस्ट की नई सूची जारी, नेशनल, रीजनल और सोशल मीडिया टीम का हुआ ऐलान
punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 05:57 PM (IST)
SP Spokespersons List: समाजवादी पार्टी ने मीडिया में अपनी मौजूदगी और मजबूत करने के लिए प्रवक्ताओं और पैनलिस्ट की नई सूची जारी की है। इस सूची में कुल 85 नाम शामिल किए गए हैं। पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर पर 33 प्रवक्ता और पैनलिस्ट, क्षेत्रीय स्तर पर 37 और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए 15 लोगों को जिम्मेदारी सौंपी है।



सपा के इस फैसले को आगामी चुनावों की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है। नई मीडिया टीम का मकसद पार्टी की नीतियों, विचारों और उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना है। सूत्रों के मुताबिक, यह टीम टीवी डिबेट्स, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स और सोशल मीडिया पर पार्टी का पक्ष मजबूती से रखेगी।

