नेपाली PM केपी शर्मा के विवादित बयान को लेकर सपा ने राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन
punjabkesari.in Thursday, Jul 16, 2020 - 06:20 PM (IST)

बहराइच: भगवान श्री राम के जन्मभूमि के खिलाफ विवादास्पद एवं शर्मनाक बयान देकर नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली चौतरफा फंसते नजर आ रहे हैं। इस बयान के खिलाफ जगह-जगह लोग विरोध प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं।
इसी क्रम में जनपद बहराइच में सपा के पूर्व विधायक केके ओझा के नेतृत्व में तमाम लोगों ने नेपाली पीएम के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है। ओली के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पूरा संसार जानता है कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या है और वह अयोध्या भारत में स्थित है।
लोगों ने कहा कि जो बयान उन्होंने दिया है वह अति निंदनीय है। अगर वह भारत के नागरिकों व साधु-संतों से इस बयानबाजी को लेकर माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Festivals of july month 2022: जुलाई के पहले पखवाड़े के ‘व्रत-त्यौहार’ आदि

देश की समुद्री सुरक्षा से जुड़ी सभी एजेंसियों के बीच समन्वय आवश्यक : डोभाल

Ashadha gupt Navratri 2022: इस विधि से करें घट स्थापना, पूरी होगी हर कामना

Gupt Navratri 2022 में व्रत रखकर पूजा करें या नहीं, जानिए क्या कहते धार्मिक शास्त्र?