हरदोई : एसपी ने महिला थानेदार को किया निलंबित, प्राइवेट व्यक्ति रखकर करवा रही थी ऑफिस का काम

punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2024 - 04:13 PM (IST)

हरदोई : यूपी के हरदोई जिले के एक महिला थाने में प्राइवेट व्यक्ति रखकर ऑफिस का कार्य कराये जाने पर महिला थानाध्यक्ष रामसुखारी को एसपी नीरज कुमार जादौन द्वारा निलंबित कर दिया गया है। प्राइवेट व्यक्ति का थाने में कंप्यूटर पर कार्य करते एक फोटो वायरल हुआ था। जिसे देख कर एसपी बौखला गए। उन्होंने तुरंत महिला थानेदार से पूछा कि यह व्यक्ति कौन है। उनका जवाब सुनकर एसपी ने महिला थानेदार को  सस्पेंड कर दिया। साथ ही सभी थानाध्यक्षों को प्राइवेट व्यक्ति से सरकारी कार्य न कराये जाने के निर्देश दिये।

जाने पूरा मामला 
शनिवार रात महिला थाने की SHO को SP नीरज कुमार जादौन ने निलंबित कर दिया है। साथ ही ASP को मामले की जांच 7 दिन के भीतर करकर जांच रिपोर्ट प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया गया हैं। रामसुखारी महिला थानाध्यक्ष महिला थाना कार्यालय में एक प्राइवेट व्यक्ति से राजकीय कार्य करा रही थी। इसके लिए उन्होंने गोपनीय आईडी पासवर्ड को भी प्राइवेट व्यक्ति को दिया हुआ था। जिसका फोटो वायरल हुआ तो मामले की जांच एसपी ने अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी से कराई। एएसपी द्वारा प्रेषित रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने रामसुखारी महिला थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

अवैध तरीके से नियुक्त था व्यक्ति
दरअसल, महिला थाने में बाहरी व्यक्ति से महिला थाने का सरकारी कामकाज कराया जा रहा था। जिसमें थानाध्यक्ष रामसुखारी पर आरोप लगा कि उनके मुकदमों की विवेचना से लेकर ऊपरी कमाई का भी पूरा काम एक बाहरी व्यक्ति ईमानदारी से देखता है। जिसका काम करते फोटो भी वायल हुआ। थानाध्यक्ष इस खास व्यक्ति को अवैध तरीके से नियुक्त किए हुए थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static