आवारा पशु से टकराकर सड़क पर गिरी तेज रफ्तार बाइक, हादसे में 3 युवकों की मौत

punjabkesari.in Monday, Nov 06, 2023 - 11:21 AM (IST)

Bijnor Road Accident: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जहां पर एक तेज रफ्तार बाइक के आवारा पशु से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर गिर गई। इस हादसे में बाइक सवार तीनों युवकों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे कार्रवाई में जुट गई है।

PunjabKesari

सड़क पर गिरे तीनों युवकों को अज्ञात वाहन ने कुचला
बता दें कि हादसा जिले के हल्दौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिजनौर-नहटौर मार्ग का है। जहां पर रविवार देर रात तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल की सड़क पर घूम रहे पशु से टकरा गई। जिससे तीनों सड़क पर गिर गए। युवकों के सड़क पर गिरने पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने तीनों को बुरी तरह कुचल दिया। जिससे मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे कार्रवाई में जुट गई है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें....
- मध्यप्रदेश में दो दिवसीय दौरे पर जाएगी मायावती, अशोक नगर और निवाड़ी जिले में करेंगी चुनावी सभा को संबोधित
- World Cup में जीत पर बोलीं सीमा हैदर- सचिन जिंदगी है लेकिन Virat Kohli मेरी पसंद, उसे दिन-रात देखती रहती हूं....


क्या कहती है पुलिस?
इस मामले में जानकारी देते हुए हल्दौर थाना प्रभारी रामप्रताप सिंह ने सोमवार को बताया कि बिजनौर-नहटौर मार्ग पर पशु से टकराने के बाद मोटरसाइकिल पर सवार 3 युवकों की मृत्यु हो गई। मृतकों की पहचान अनुज (30), विक्की (28) और अंकित (27) के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि तीनों युवक मोटरसाइकिल पर तेजी से आ रहे थे और उनकी मोटरसाइकिल सड़क पर घूम रहे आवारा पशु से टकरा गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static